Breaking News

Jasmin Bhasin ने चोरी छुपे इस एक्टर के साथ लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर लाल चुड़ा पहने शेयर की फोटो

टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस बिग बॉस के बाद एकाएक काफी फेमस हो गई. शो में अली गोनी संग उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

दोनों ने इस दौरान पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. घर के बाहर आने के बाद भी दोनों अक्सर बाहर मूवी और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते हैं. दोनों टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक है.

इस फोटो के शेयर कर जैस्मिन ने लिखा, ‘शाइनिंग एंड स्माइलिंग’. जैस्मिन इश तसवीर में काफी खूबसूरत लग रही है. जिसके बाद फैंस उन्हें शादी के लिए बधाईयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या तुम्हारी शादी हो चुकी है?

गौरतलब है कि जैस्मिन की यह तसवीर उनकी शादी की नहीं, बल्कि मोहसिन खान संग आए एक म्यूजिक वीडियो का है. जिसका नाम जिसका नाम है- ‘प्यार करते हो ना’ है. एक्ट्रेस ने अपनी एक बीटीएस फोटो शेयर की है. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. आपको बता दें कि एक बार अली गोनी से एख फैन ने पूछा था कि जैस्मिन से शादी कब कर रहे हो.

About News Room lko

Check Also

‘सुनिए इस जाहिल को…’, योगराज सिंह पर भड़के मनोज मुंतशिर; हिंदी और महिलाओं पर किया भद्दा कमेंट

गीतकार मनोज मुंतशिर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह पर उनके लैंगिकवादी और ...