Breaking News

UP Election: कृष्ण जन्मभूमि पर कांग्रेस नेता ने दिया ऐसा बयान जिससे साधु-संतों में मचा आक्रोश

श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर के बयान को लेकर सियासत गरमाती जा रही हैं. उनके बयान से नाराज साधु संत ने उनसे माफी की मांग की है तो अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं.

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने  कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा हैं, उन्होंने पहले राम और रामसेतु पर सवाल खड़े किए और वो श्रीकृष्ण पर भी सवाल उठा रहे हैं.

श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का तो चरित्र ही पहले से ऐसा है, पहले इन्होंने राम और रामसेतु पर सवाल खड़े किए थे और अब ये भगवान श्रीकृष्ण पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व को आज तक नहीं समझा पाए हैं.

कांग्रेस का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि है. ये विनाश की तरफ जा रही है, उसे अहंकार हो गया है. मोदी जी ने जनता के सहयोग से कांग्रेस का अहंकार तोड़ दिया. अब कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता से दूर रहेगी.

श्रीकांत शर्मा ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा मुद्दे पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस पूरे मामले को षडयंत्र बताया, उन्होंने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी बल्कि ये साजिश थी.

 

 

About News Room lko

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...