Breaking News

बिधूना कोतवाली में लगा वैक्सीनेशन शिविर, पुलिसकर्मियों ने लगवाया टीका

बिधूना/औरैया। शुक्रवार को बिधूना कोतवाली में आयोजित टीकाकरण शिविर में आधा सैकड़ा पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराया। बिधूना के सामुदायिक के स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में आयोजित इस टीकाकरण शिविर में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा दूसरे दौर का डोज लगवाया गया वहीं अधिकांश पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाया गया। शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ आम लोगों द्वारा भी वहां पर टीकाकरण कराया गया।

इस मौके पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी आवश्यक रूप से टीकाकरण करा ले ताकि कोरोना से उनका जीवन सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया उपनिरीक्षक मुनेंद्र सिंह चौहान उपनिरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक तन्मय चौधरी हेड मुहर्रिर चंद्रेज सिंह जय किशन राजवीर बहादुर सिंह सेंगर के साथ ही सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...