Breaking News

मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नरेंद्र कश्यप ने रक्षाबन्धन पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनायें 

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कपिल देव अग्रवाल ने रक्षाबन्धन पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने बधाई संदेश में कहा है कि रक्षा-बन्धन पर्व भाई-बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध उनकी लंबी उम्र और उनके समृद्धि की कामना करती है। भारतीय लोक-जीवन की सुन्दर परम्परा का पवित्र एवं प्रमुख त्योहार है।

उन्होंने लोगो को कोविड के दृष्टिगत सावधानी बरतने की अपील भी की है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने प्रदेशवासियों को रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर शुभकामनायें दी हैं।

उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा है कि रक्षा-बन्धन पर्व के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध उनकी लंबी उम्र और उनके समृद्धि की कामना करती है। रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने  कोविड के दृष्टिगत सावधानी बरतने की अपील लोगो से  की है।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...