Breaking News

बची हुई इडली से बनाए टेस्टी नाश्ता, एक बार जरुर ट्राई करें इडली बर्गर

इडली बर्गर की सामग्री

6 इडली

पुदीने और हरे धनिए की चटनी- 4 चम्मच

कटे हुए टमाटर- 3

कटे हुए प्याज- 4

तेल- 1 कप

कटी हुई सब्जियां (मटर, गाजर और आलू)- 2 कप

मैदा- 1 चम्मच

हल्दी

हरे धनिये के पत्ते- आधा चम्मच

स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

*तेल गर्म करें और इडली को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

*इडली के एक साइड पर चटनी लगाएं।

*कटी हुई सब्जियों को उबाल लें और पानी निकालकर इन्हें ठंडा होने दें।

*सब्जियों और प्याज के मिश्रण को मैश करें। इसमें मैदा, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

*इडली के साइज के ही कटलेट बनाएं। कटलेट को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

*कटलेट को बीच में लगाएं और इसी के साथ इसमें टमाटर और प्याज के स्लाइस लगाएं।

*आपका इडली बर्गर बनकर तैयार है। इसे सॉस के साथ सर्व करें।

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...