Breaking News

TVS की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में TVS कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को लॉन्च किया है। बता दैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Rs 1.15 रखी गई है। दरअसल TVS अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिलहाल बेंगलुरू को 10 डीलरशीप के साथ लॉन्च किया है। अगले महीने शुरू हो रहे Auto Expo 2020 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया जा सकता है।

ये हैं फीचर्स

TVS iQube में 4.4kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी के दावों के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसे एक बार चार्ज करने पर ये 75 किलोमीटर तक का ट्रिप कर सकती है। इसकी एक्सीलरेशन पर गौर करें तो ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 4.2 सेकेंड में पकड़ लेती है।

TVS iQube में बैटरी से चलने वाली ये स्कूटर TVS स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और TFT कलस्टर और मोबाइल ऐप द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें मल्टी फंक्शन Geo Facing, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

फिलहाल ये केवल एक ही व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसे बुक करने के लिए यूजर्स कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर उपलब्ध डीलरशिप से भी खरीद सकते हैं। बताया जा रहा है इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक से है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...