Breaking News

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जारी की ये नई गाइडलाइंस, सिर्फ ये लोग ही ले सकेंगे हिस्सा

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई हैं. दिल्ली पुलिस के दिशा-निर्देशों के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड में वही लोग शामिल होंगे जो फुली वैक्सीनेटेड होंगे.

दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा गया है कि, “एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरूरी है. आगंतुकों से अनुरोध है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र भी साथ लाएं.” इसमें कहा गया है कि समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं है. चलिए जानते हैं दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए क्या गाइडलाइंस जारी की हैं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में सिक्योरिटी ड्यूटी के लिए 27,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी उपाय तेज कर दिए गए हैं.

उन्होंने ये भी कहा था कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के पुलिस कर्मियों, कमांडो, अधिकारियों और जवानों को भी तैनात किया गया है.

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...