Breaking News

साइबर अपराध पर एनसीसी की 19वीं गर्ल्स बटालियन ने आयोजित की ऑनलाइन संवाद

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में एनसीसी की 19वीं गर्ल्स बटालियन विंग के तत्वावधान में प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता तथा एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के संयोजन में ‘साइबर अपराध से जागरूकता ही बचाव’ विषय पर बुधवार को ऑनलाइन संवाद आयोजित किया गया।

कैडेट शीतल सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। ‘इंटरनेट पर स्मार्ट बने और हमेशा सुरक्षित रहें’ विषय पर पल्लवी मिश्रा तथा दीपांशी निगम ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साइबर अपराध , प्रकार तथा अपराध होने की स्थिति में कानून की विस्तृत जानकारी दीI दिव्यांशी मिश्रा, विदुषी शुक्ला तथा सौम्या भंडारी ने कविता के माध्यम से विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कीर्ति रस्तोगी, अरुंधति द्विवेदी, तनु सारस्वत, श्रुति तिवारी, वर्षा यादव तथा खुशी कनौजिया ने साइबर अपराध के प्रकार, इस संबंध में कानून आदि पर विस्तृत चर्चा की। नेहा धानुक ने गीत के माध्यम से सभी को इंटरनेट से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटलाइजेशन से हमारा जीवन सरल हुआ है परंतु इसके साथ ही खतरों की संभावना भी बड़ी है इसलिए आवश्यकता है सचेत रहने की। उन्होंने कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सदैव अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा कि इंटरनेट हमारे जीवन का आधार बन गया है और हर संभव कार्य की सहायता से हो रहा है, इसी कारण से हमारी हर छोटी-बड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होती है। इसलिए आवश्यकता है। इंटरनेट को समझकर सही तरीके से उसका प्रयोग करना ताकि साइबर से होने वाले अपराधों से आजादी मिल सके। कार्यक्रम में डॉ. गीताली रस्तोगी, डॉ. शर्मिता नंदी, डॉ. संगीता कोतवाल, डॉ. शोभा मिश्रा, डॉ. निनी कक्कड़ ,श्रीमती सुनीता सिंह समेत बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहे।

      दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...