Breaking News

दो सप्ताह में पहली बार क्रिप्टोकरेंसी 4% गिरकर 36,861 डॉलर पर आई, इस वजह से आई गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी में दो हफ्ते तेजी के बाद आज गिरावट नजर आई। बिटकॉइन की कीमत आज दो सप्ताह में पहली बार 39,000 डॉलर के स्तर को तोड़ने के बाद 37,000 डॉलर से नीचे चली गई।

मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 4% गिरकर 36,861 डॉलर पर आ गई। वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज 4% से अधिक 1.79 ट्रिलियन डॉलर तक गिर गया.

डॉगकोइन की कीमत भी लगभग 4% गिरकर 0.13 हो गई, जबकि शीबा इनु 5% से अधिक 0.000021 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। अन्य क्रिप्टो का प्रदर्शन भी एक्सआरपी, स्टेलर, एवलॉन्च, कार्डानो, सोलाना, पॉलीगॉन, टेरा में भी गिरावट का दौर रहा।

भारत के वित्त सचिव ने कहा कि क्रिप्टो कभी भी कानूनी टेंडर नहीं बन सकता। केवल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया गया डिजिटल रुपया ही कानूनी टेंडर होगा। डिजिटल रुपया आरबीआई द्वारा लाया गया, कभी भी डिफॉल्ट नहीं होगा।

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...