Breaking News

उप मुख्यमंत्री ने दी भारतरत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि; सुरों के कारवाँ के थमने से एक मधुर युग समाप्त हुआ- डॉ. दिनेश शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा- “स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेशकर जी का देहावसान देश और कला जगत की अपूर्णीय क्षति है।”

 

सुरों के कारवाँ के थमने से एक मधुर युग समाप्त हुआ- डॉ. दिनेश शर्मा

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सुरों के कारवाँ के थमने से एक मधुर युग समाप्त हुआ है। उनके स्वर से सजा “ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आख में भर लो पानी” गीत लोगों में देश प्रेम की अलख जगाता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि लता जी की संगीत की समृद्ध विरासत, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। “ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणो मे स्थान प्रदान करे।”

Report- Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...