Breaking News

poor construction से टूटी नाली, नहीं होती सफाई

रायबरेली। प्रदेश में योगी सरकार के कार्यों को जिस तरह से तेजी के साथ अफसरों और कर्मचारियों के माध्यम से पूरा करने के लिए कदम उठाये जा रहे है। इसके बावजूद poor construction के कारण महीने भर में नालियों की हालत खस्ताहाल हो गई। इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण सरकार की मंशा को पूरा करने में पलीता लगाया जा रहा है। दरअसल रायबरेली जिले के​ डीह ब्लॉक के ग्राम सभा त्रिलोकपुर अटावॉ में नवनिर्मित नाली महीने भर भी नहीं चल सकी और टूट गई। यही नहीं नाली में जमा हुए कूड़े से उठने वाली बदबू से ​लोगों का निकलना दूभर है।

poor construction, क्षेत्र में संक्रमण रोग फैलने का खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में फैली गंदगी से उठने वाली बदबू में निकलना दूभर है। इसके बावजूद सफाई नहीें होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र में सफाईकर्मी की भर्ती होने के बावजूद भी सफाईकर्मी सफाई करने ही नहीं आते हैं। जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है।

रिपोर्ट—दुर्गेश मिश्रा

यह खबर भी देखें—PM Modi: कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता की उपेक्षा की…

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...