Breaking News

यूपी के आगरा, मेरठ और कानपुर में मेट्रो सेवा जल्द

यूपी सरकार ने कानपुर, आगरा और मेरठ शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आगरा, कानपुर और मेरठ में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीनों ही शहरों में मेट्रो के दो कारिडार होंगे। आगरा मेट्रो की परियोजना लागत 13 हजार करोड़ रूपये आएगी और यह 30 किलोमीटर लंबाई वाली होगी। उन्होंने बताया कि कानपुर मेट्रो में 30 किलोमीटर लंबाई के दो कारिडार होंगे। इसकी परियोजना लागत 17 हजार करोड़ रूपये होगी।इसके साथ मेरठ मेट्रो में 33 किलोमीटर लंबे दो कारिडार होंगे और इसकी परियोजना लागत 13 हजार 800 करोड़ रूपये होगी। हाल ही में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

यूपी में 24 जिलों में स्थायी लोक अदालतों का गठन

कैबिनेट ने आज के एक अन्य फैसले में 24 जिलों में स्थायी लोक अदालतों के गठन को मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सभी कत्लखाने शहर की सीमाओं से बाहर ले जाने का भी निर्णय किया है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...