Breaking News

इलेक्शन लाइव: UP में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान, उत्तराखंड और गोवा में भी शुरू हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड की कुल 165 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55, उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए विधायक चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

सात चरण में हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव के केदूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों  लिए मतदान होगा. पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. मतदान की शुरुआत सात बजे सुबह से होगी और शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

यूपी सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष और 94 लाख महिलाएं हैं.

यूपी के साथ उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होना है. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था.

About News Room lko

Check Also

न्यूनतम पारे में कमी से शीतलहर, सड़कों पर जमने लगी ब्लैक आइस; 30 नवंबर से बदलेगा मौसम

धर्मशाला:   हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच न्यूनतम पारे में कमी से ठंडक बढ़ ...