Breaking News

बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में साकेत और रामकुमार ने की एंट्री

साकेत माइनेनी  और रामकुमार रामनाथन  की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।

साकेत-रामकुमार ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों मात दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से करारी मात दी।

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव समेत निकी पुनाचा ने शानदार रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से हराया। अर्जुन खाड़े समते ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलैर ने रूस के बोगटान बोरोव समेत चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से धूल चटाई।

About News Room lko

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...