Breaking News

Neha Dhupia : सोनम के बाद अब इस एक्ट्रेस ने भी रचाई शादी

बीते दिनों में अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी फ़ौरन बाद ही अब बॉलीवुड एक्ट्रेस Neha Dhupia नेहा धूपिया ने भी शादी कर ली है। नेहा ने अपने दोस्त अंगद बेदी संग एक गुरूद्वारे में शादी की।

जाने कौन हैं Neha Dhupia के पति अंगद

ऐक्टर अंगद फेमस पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। उन्होंने फिल्म ‘फालतू’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद कुछ टीवी शोज में भी नजर आए। मगर फिल्म ‘पिंक’ औऱ ‘टाइगर जिंदा है’ से खास पहचान मिली। वह नेहा से उम्र में दो साल छोटे हैं।

  • इस खास मौके पर नेहा सॉफ्ट पिंक रंग के लहंगे में नजर आईं जबकि अंगद सफ़ेद रंग की शेरवानी और पिंक कलर की पगडी में नजर आ रहे।

नेहा धूपिया ने गुपचुप तरीके से अंगद के संग एक गुरुद्वारा में सिख रीति-रिवाज से शादी की। दोनों ने ‘आनंद कारज’ रस्म के तहत शादी की।

आनंद कारज पारंपरिक हिंदू शादि‍यों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों से परे एक ऐसी रस्म है जो दिन में संपन्न की जाती है।

फिल्‍ममेकर करण जौहर ने इस जोड़े को बधाई देते हुए लिखा,’ मेरे प्रिय और सबसे खास दोस्‍त नेहा धूपिया ने टैलेंटिड और प्रतिभाशाली व्‍यक्तिव के मालिक अंगद बेदी से शादी कर ली है। दोनों का बिना शर्त दश्‍कों तक प्‍यार की कामना।’

https://twitter.com/karanjohar/status/994491390062202880

 

.

About Samar Saleel

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...