लखनऊ। कन्नौज से सांसद Dimple Yadav डिंपल यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम से फेसबुक व ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। वहीं फर्जी अकाउंट अखिलेश-डिंपल के नाम से चलाए जा रहे थे। इस बात का खुलासा होते ही हड़कंप मचा हुआ है। जिसको लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ें:- Knight Riders : प्लेऑफ की जंग में आज मुकाबला पंजाब से
Dimple Yadav के नाम से
शिकायत में कहा गया है कि अखिलेश-Dimple Yadav के नाम से उनकी तस्वीर लगाकर कई फर्जी फेसबुक और फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर चलाया जा रहा है। इस मामले में शिकायत अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने की हैं
सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि गजेंद्र सिंह के द्वारा तहरीर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि अखिलेश और डिंपल यादव के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इस संबंध में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की पड़ताल साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें:- पोस्टर में लालू के बेटे Tejpratap को बना दिया भगवान शिव