Breaking News

झारखंड: वित्त मंत्री ने आज पेश किया राज्य का बजट, फ्री बिजली को लेकर किया ये बड़ा एलान

 झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया.बजट में गरीब और किसानों पर बिजली का बोझ कम करने के लिए ऐसे प्रत्येक परिवारों को मासिक 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का प्रस्ताव किया गया है.

रामेश्वर उरांव ने झारखंड सरकार का वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,01,101 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया.बजट में पूंजीगत व्यय में 59 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव है.

बजट में कहा गया है कि झारखंड सरकार के स्टेट फंड से एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए 50,000 रुपये प्रति आवास दिया जाएगा. शिक्षा क्षेत्र में बजट में Guruji Credit Card Scheme शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है.

इससे पहले बुधवार को झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का 2698.14 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पारित हुआ था. झारखंड विधानसभा में तीसरे अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा हुई और विपक्ष द्वारा लाये गये कटौती के सभी प्रस्तावों को सभा ने ध्वनिमत से खारिज कर 2698.14 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...