Breaking News

52,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ आस्ट्रेलिया में पढ़ेगा CMS का हर्षित 

CMS के हर्षित ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर अपने मेधा का परचम लहराया है। स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने हर्षित की सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र हर्षित यादव ने उच्चशिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से 52,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। हर्षित को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, आस्ट्रेलिया की ही मोनाश यूनिवर्सिटी और अमेरिका की ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने भी हर्षित को उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है।

CMS के हर्षित ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर अपने मेधा का परचम लहराया है। स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने हर्षित की सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रतिवर्ष भारी संख्या में CMS के मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। वर्ष 2022 में अभी तक 60 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर कीर्तिमान बनाया है।

About reporter

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...