लखनऊ। डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर की संस्था श्री राधा माधव सेवा संस्थान की महिला अध्यक्ष माया आनंद व अनुराग साहू ने गिलोय के बंडल बनाकर शहर के इंदिरा नगर, कुर्सी रोड, जानकीपुरम, अलीगंज इलाकों के प्रमुख जगहों पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया।
इस कोरोना महामारी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुर्वेदिक इलाज के साथ जागरूक करने और हर घर में गिलोय बंडल व तुलसी का पौधा वितरित करने का काम कर रहे हैं। ये प्रेरणा कोरोना वॉरियर यशोराज ट्रस्ट के संस्थापक 95 वर्षीय राजकुमार गुप्ता से मिली, जिन्होंने इतनी उम्र में कोरोना को मात देकर जनहित कार्यो में समय दे रहे हैं।
वहीं माया आनंद ने बताया कि गिलोय बंडल बांटने का कार्य पिछले 20 दिन से निरंतर किया जा रहा है। जिसमें राज कुमार गुप्त, बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, गोविंद साहू, श्याम जी साहू, राकेश साहू, दिनेश अग्रवाल अनुराग साहू संस्था के सदस्य सैनिटाइजर व मास्क वितरित कर लोगो जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।