उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Havoc of nature से कासगंज मृतक परिजनों से मुलाकात के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की आरे से बनाये गये हेलीपैड के आस पास पेड़ों से खतरा देखकर पायलट ने हेलिकॉप्टर को उतारने से मना कर दिया। जिसके बाद पायलट ने खुद अपनी सूझ-बूझ से हेलीकॉप्टर को पास के खेत में लैंड कराया। वहीें प्रशासन अपनी इस बड़ी चूक को देख सकते में आ गया। हेलीपैड यहां सोरों नुमाइश ग्राउंड में बनाया गया था। लेकिन पायलट ने जब हेलीकॉप्टर खेत में उतारा तो वहां भारी भीड़ दौड़ पड़ी। जिससे मौके पर पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
कासगंज में Havoc of nature से हुई 6 लोगों की मौत
दरअसल कासगंज में आए कुदरती कहर में 6 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ काफी नुकसान हुआ। इसके साथ 14 लोग घायल हो गये। सीएम योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों को सांत्वना व सहायता देने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इस दौरान सीएम फरौली गांव में पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें चेक देने के साथ क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके साथ वह कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक और पुलिस कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।
यह खबर भी देखें—
Up police: खाकी की शर्मनाक करतूत, जूतों पर रगड़वाई नाक, आखिर कब लगेगी लगाम?