Breaking News

वाहन चोर दबोचा

लखनऊ राजधानी मड़ियाव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर वाहनचोर को दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग काॅलेज चैराहे के पास से  बलबीर सिंह पु़त्र ज्वाल सिंह  निवासी कमाल गंज फर्रूखाबाद एक दो पहियां वाहन संख्या यू.पी.74-एस-0889 को चुराने प्रयास कर रहा था कि तभी वहां गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। मड़ियाव थानाध्यक्ष नागेश मिश्रा ने बताया कि वाहन चोर से पूछतांछ की जा रही है उसकी क्षेत्र में अन्य घटनाओं में सलिंप्त होने की संभावना है।

About Samar Saleel

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...