Breaking News

वाहन चोर दबोचा

लखनऊ राजधानी मड़ियाव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर वाहनचोर को दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग काॅलेज चैराहे के पास से  बलबीर सिंह पु़त्र ज्वाल सिंह  निवासी कमाल गंज फर्रूखाबाद एक दो पहियां वाहन संख्या यू.पी.74-एस-0889 को चुराने प्रयास कर रहा था कि तभी वहां गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। मड़ियाव थानाध्यक्ष नागेश मिश्रा ने बताया कि वाहन चोर से पूछतांछ की जा रही है उसकी क्षेत्र में अन्य घटनाओं में सलिंप्त होने की संभावना है।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...