Breaking News

लखनऊ-शटर काटकर कर चोरी

लखनऊ- राजधानी के पारा थानाक्षेत्र अंर्तगत बीती रात चोरो ने एक मोबाइल दूकान को निशाना बनाया । दुकान मालिक की तहरीर कर पुलिस में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की पड़ताल में लग गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा चैराहे पर अनिल तिवारी की जयभोले मोबाइल शॉप नाम से दुकान है । अनिल तिवारी ने बताया कि रात तकरीबन 10 बजे वह दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे सुबह तकरीबन 8 बजे जब दुकान खोलने पहुचे तो दुकान कर शटर कटा हुआ था । अनिल तिवारी ने बताया कि दुकान से रिपेयरिंग के लिए आये 7 मोबाइल कैश काउंटर से तकरीबन 4300 रुपये व तकरीबन 15 रिचार्ज कूपन गायब थे । अनिल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले तीन साल में उनके दुकान में चोरो ने  छठी बार हाथ साफ किया है ।
अनिल की तहरीर पर पारा पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा कर तहकीकात का दावा कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

गृह मंत्री शाह बोले- सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन को देख नक्सलियों की रूह कांंप जाती है

New Delhi। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को मध्य प्रदेश ...