Breaking News

मोहम्मदी खीरी बार एसोसिएशन की प्रबंध कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

लखीमपुर-खीरी। बार एसोसिएशन मोहम्मदी की प्रबंध कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह समारोह एडीजे कोर्ट के समीप बने बार सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और मुख्य अतिथि सहित, सभी अतिथियों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

चुनाव समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश त्रिवेदी ने अध्यक्ष गोविंद खरे, महामंत्री शाहिद बाबा सहित सभी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुरेंद्र पाल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- “बार और बेंच का बहुत ही मजबूत रिश्ता है इसको बनाए रखें। वादी को न्याय दिलाने का काम करें। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

शपथ लेने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष प्रथम विमल कुमार, उपाध्यक्ष द्वितीय पुष्कर कनौजिया, उपाध्यक्ष तृतीय मोहम्मद शहरोज, कोषाध्यक्ष पद पवन कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री प्रथम मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, संयुक्त मंत्री द्वितीय उमेश कुमार पाल संयुक्त मंत्री तृतीय नीरज कुमार शामिल थे। शाषी परिषद वरिष्ठ के छः पदों पर हरिवंश कुमार शुक्ला, व मोहम्मद शहीम तथा शाषी परिषद कनिष्ठ के छः पदों मे बृजेश पाल, अरुण कुमार पंकज, सुखविंदर सिंह, रामदास, मोहम्मद जब्बाद सिद्दीकी, तौसीफ मोहम्मद शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन वीपी सिह ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुचि श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमृषा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, नायाब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, अवधेश चन्द्र दीक्षित, पुश्पा वर्मा, छोटे लाल शर्मा, मो.हाशिम, पूर्व महामंत्री अमित मिश्रा, मोहम्मद हसन नकवी, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, राजीव वाजपेई, कमल गुप्ता, कुलदीप सिंह सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...