Breaking News

Shimla tour पर जायेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गर्मियों में Shimla tour करेंगे। इस दौरान वह पांच दिनों के लिए शिमला में रहेंगे। इसके लिए शिमला नगर निगम की ओर तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। दरअसल राष्ट्रपति कोविंद 20 मई को पांच दिनों के प्रवास पर शिमला पहुंचेंगे। इस दौरान वह शिमला में निवास रिट्रीट में 5 दिन तक रूकेंगे। इसके बाद वह 24 मई को राष्ट्रपति की वापसी का कार्यक्रम तय है।

Shimla tour, राज्य सरकार ने विभागों को जारी किये निर्देश

राज्य सरकार ने सभी विभागों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिसके बाद राष्ट्रपति निवास को सजाया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रपति निवास के आसपास की सफाई की जा रही है।

नगर आयुक्त ने जारी किये निर्देश

राष्ट्रपति के आगमन के की तैयारियों के लिए शहर के उन सभी हिस्सों को नगर निगम शिमला नगर ​आयुक्त ने विशेष सफाई व्यवस्था और पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के पहले ही निर्देश दे दिये हैं। इसके साथ राष्ट्रपति के निकलने वाले रास्ते पर विशेष सजावट करने का निर्देश दिया गया है।

यह खबर भी देखें—

West Bengal में मतदान के दौरान हिंसा, बैलेट बॉक्‍स उठा ले गई भीड़

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...