लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट “लखनऊ मेट्रो” आम आदमी के लिए बिलकुल करीब होती दिख रही है । अब लखनऊ मेट्रो 2 टेस्ट के बाद आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी । संभवतः लखनऊ मेट्रो मे 26 मार्च 2017 के बाद आम आदमी से सवारी कर सकेंगे । इसके लिए मंगलवार को एक टेस्ट किया जाना है । यह टेस्ट 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से किया जाएगा । इसके बाद इसके बाद रेलवे कमिश्नर इसकी सेफ़्टी की जांच करेंगे । जांचोप्रान्त रेलवे मंत्रालय मेट्रो को हरी झंडी दे देगा । गौरलब है है की बीते 1 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव व सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने लखनऊ मे मेट्रो का शुभारंभ किया था । बताते चलें 4 कोच वाले इस मेट्रो का बीते दिनों 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से सफल ट्रायल किया जा चुका है ।
Tags lucknow metro
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...