Breaking News

Kumbh 2019 : आज यूपी मुख्यमंत्री का दौरा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

 इलाहाबाद। Kumbh 2019 के दौरान शाही स्नान की तिथियों की औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के साथ संयुक्त रूप से करेंगे। पहली बार शाही स्नान की तारीखों की घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे। इसके पहले नगर विकास मंत्री ही प्रशासनिक अफसरों व अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों की बैठक में करते थे।

मुख्यमंत्री आज Kumbh 2019 के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे

Kumbh 2019 के लिए मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर इलाहाबाद के सभी आला अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं और इलाहाबाद के सर्किट हाउस में होने वाली बैठक की तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री आज 19 मई को सुबह दस बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे । वहाँ से वह सर्किट हाउस में कुंभ को लेकर प्रशासन और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की समन्वय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे कुंभ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। कुंभ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं। उसके बाद दोपहर का भोजन अल्लापुर स्थित मठ बाघंबरी गद्दी में करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री व कई विभागों के प्रमुख सचिव भी आएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में प्रशासनिक तथा विभिन्न विभागों के अफसरों की आवश्यक बैठक हुई।

आलोक चतुर्वेदी

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली:  यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से ...