लहरपुर सीतापुर । अखिल भारतीय मताधिकार संघ के नेतृत्व में ग्राम गणेशपुर नेवादा में ’गांव में सुशासन और आपकी भूमिका’ विषय को लेकर मताधिकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी एन कल्की जी ने कई गांव के ग्राम वासियों को प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड आदि योजनाओं के बारे में गांव की जनता को जागरुक किया और कहा की प्रधान और सचिव प्रधानमंत्री की योजनाओं से बेदखल हो गए हैं यदि कोई इन योजनाओं में लिप्त होकर भ्रष्टाचार करते पाए गए तो उनके प्रति कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी उन्होंने गांव की जनता को अपने हक-अधिकार के लिए इंसाफ की लड़ाई जारी रखने को कहा और कई गांव की आवाज वा राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिए की मीटिंग में आए हुए समस्त ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान ब्लॉक स्तर से तत्काल करवाएं यदि कोई समाधान नहीं निकला तो ग्राम वासियों की समस्या का समाधान वह स्वयं उच्च स्तर पर करवाएंगे मीटिंग के मुख्य आयोजक इं० नुसरत अली रहे इसमें कई गांव के वरिष्ठ समाजसेवी एवं संभ्रांत लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सरवर खान ने किया इस मौके पर मोहम्मद अनीस, आदाब खान, मोहम्मद फारुख, मो० महफूज आदि लोगों ने अपने कलाम से लोगों के मन को मोह लिया । इस कार्यक्रम में सिद्दीक अहमद, नसीर अहमद, मोल्हे, मास्टर फुरकान, अब्दुल लतीफ, अतीकुर्रहमान, नसीम उद्दीन अंसारी, मौलाना एजाज अहमद नदवी, मेवालाल, महेश, अमरीका, मनोज सहित दर्जनों गांवों के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -मोहम्मद हाशिम अंसारी