Breaking News

उत्‍तर रेलवे ने अखिल भारतीय रेलवे ग्रीको रोमन कुश्‍ती चैम्पियनशिप जीती

पूर्वोत्‍तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक, अमित कुमार अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाडि़यों को उनके खेल को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर तक ले जाने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

लखनऊ। उत्‍तर रेलवे ने अखिल भारतीय रेलवे ग्रीको रोमन कुश्‍ती चैम्पियनशिप जीत ली है। उक्त प्रतियोगिता 26 मार्च से 27 मार्च तक गोरखपुर में आयोजित की गई थी। उत्‍तर रेलवे की टीम ने 175 अंक हासिल करके यह चैम्पियनशिप जीती।

उत्‍तर रेलवे ने अखिल भारतीय रेलवे ग्रीको रोमन कुश्‍ती चैम्पियनशिप जीती

इस चैम्पियनशिप में मध्‍य रेलवे को दूसरा स्‍थान जबकि पूर्वोत्‍तर रेलवे को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले और अंक हासिल करने वाले खिलाडियों का विवरण इस प्रकार है।

इस चैम्पियनशिप में मध्‍य रेलवे को दूसरा स्‍थान जबकि पूर्वोत्‍तर रेलवे को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ।

55 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्‍ली के श्रीकांत को रजत, 63 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्‍ली के नितिन को रजत, 67 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्‍ली के सचिन राणा को स्‍वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इसी तरह 77 किलोग्राम भारवर्ग में प्रधान कार्यालय के बलराज को रजत 82 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्‍ली के प्रवीन शर्मा को कांस्‍य पदक प्राप्त हुआ।

अपरमहाप्रबंधक, अमित कुमार ने खिलाडि़यों खेल को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर तक ले जाने को प्रोत्‍साहित किया।

87 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्‍ली के रामबीर को कांस्‍य, 97 किलोग्राम भारवर्ग में प्रधान कार्यालय के हरदीप को कांस्‍य और 130 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्‍ली के आवेश को स्‍वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

उत्‍तर रेलवे की टीम ने 175 अंक हासिल करके यह चैम्पियनशिप जीती।

इस बेहतर प्रदर्शन में योगदान देने वाले उत्‍तर रेलवे के प्रशिक्षकों में राजकुमार, धर्मेन्‍द्र, जोगेन्‍द्र सिंह, नरेन्‍द्र (सभी दिल्‍ली मंडल), गजेन्‍द्र (प्रधान कार्यालय) और जितेन्‍द्र मान, मुरादाबाद मंडल शामिल थे।टीम के प्रबंधक, वरिष्‍ठ खेल-कूद अधिकारी, नरेश कुमार थे।

अपर महाप्रबंधक, अमित कुमार अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की

पूर्वोत्‍तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक, अमित कुमार अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाडि़यों को उनके खेल को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर तक ले जाने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूमों समेत 16 लोग घायल

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व ...