Breaking News

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने MP वासियों को ‘गृह प्रवेशम’ योजना की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में ‘गृह प्रवेशम’ योजना का उद्घाटन किया. इसके तहत 5.21 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इस योजना का उद्घाटन किया.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख परिवारों को घर मिलने जा रहा है. कुछ ही दिन में हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल शुरू होगा. नए साल पर नए घर में प्रवेश बहुत शुभ है. मैं आपको इसकी शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी हमला किया. पीएम ने कहा कि हमारे देश में कई दलों ने गरीबों के लिए नारे तो बहुत लगाए, लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया. एक ईमानदार सरकार और सशक्त गरीब जब साथ मिलते हैं तो गरीबी भी परास्त होती है.

हमने महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए हर घर तक जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. ढाई साल में हमने देश भर के 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया. योजना शुरू होने से पहले मप्र के 13 लाख ग्रामीण परिवारों के घर में पाइप से पानी आता था.

About News Room lko

Check Also

‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल

दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...