Breaking News

अमृत महोत्सव के अंतर्गत जानकीपुरम विस्तार में निकली तिरंगा यात्रा

लखनऊ जनविकास महासभा के नेतृत्व में जानकीपुरम विस्तार निवासियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में लखनऊ जनविकास महासभा जानकीपुरम विस्तार लखनऊ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन जानकीपुरम विस्तार निवासियों के सहभागिता के साथ दिनांक 13 अगस्त 2022 को प्रातः काल 6:00 बजे किया गया. सर्वप्रथम रैली में आए हुए सभी सम्मानित साथियों को मंडलायुक्त महोदया के कुशल नेतृत्व एवं उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण के मार्गदर्शन में, लखनऊ विकास प्राधिकरण, परिवर्तन जोन 5 के विशेष कार्याधिकारी राम शंकर की देखरेख में एवं अवर अभियंता राजीव श्रीवास्तव की टीम द्वारा चल रहे तिरंगा का वितरण, तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी सम्मानित सदस्यों को किया गया।

जिसके पश्चात यह तिरंगा यात्रा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जानकीपुरम विस्तार कैंपस के सामने से प्रारंभ होकर विभिन्न सेक्टरों से गुजरते हुए जानकीपुरम विस्तार भवानी बाजार गोल चौराहे पर संपन्न हुई।

इस दौरान लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजपेयी द्वारा अपने देश के शहीदों के बारे में उनके बलिदान को याद किया तथा तिरंगा यात्रा रैली में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, एवं धन्यवाद देने के पश्चात रैली को समाप्त करने की घोषणा के साथ ही साथ घर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया।

यात्रा में लखनऊ जन विकास महासभा के संरक्षक डॉ. अगम दयाल अध्यक्ष एस.के. बाजपेई, संस्थापक संयोजक पंकज कुमार, उपाध्यक्ष एस. के. तिवारी, महामंत्री राम तिवारी, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता एव लखनऊ जनविकास महासभा योग् प्रकोष्ठ के योग गुरु विमल सिन्हा, सह योग गुरु विजय कांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग गुरु कपिल गुप्ता एवं प्रेमा भारती तथा अन्य योग साधक अरविंद कुमार गुप्ता, पियूष गुप्ता, आर.पी. गुप्ता, आर.पी. गौतम, डॉ. मधुसूदन यादव एवं उनकी पत्नी मधुसूदन यादव, ममता श्रीवास्तव, बिंद्रा, सावित्री देवी तिवारी तथा सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष एस.एस. शुक्ला एवं जनसंपर्क अधिकारी आदर्श श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ सदस्य अजय मौर्या के साथ ही साथ बड़ी संख्या में जानकीपुरम विस्तार निवासी के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...