Breaking News

नवरात्रि के शुभ मौके पर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के घर आई लक्ष्मी, 11 साल बाद कपल बने पैरेंट्स

जिस दिन का गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी और उनके फैंस को इंतज़ार था वो दिन आखिरकार आ ही गया। उनके घर नन्हे मेहमान का जन्म हो ही गया। जी हां, गुरमीत और देबीना शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं।

सबसे ख़ास बात ये है नवरात्रि के शुभ मौके पर दोनों की बेटी का जन्म हुआ हैं।  ऐसे में अब कपल ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालो के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की है।

वीडियो की बात करे तो इस वीडियो में गुरमीत के हाथ में देबीना का हाथ है और जब देबीना अपना हाथ खोलती हैं तो बेटी का छोटा- सा हाथ दिखाई देता है। ये वीडियो बहुत प्यारा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा, ‘ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं… 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’

अब गुरमीत की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही देबीना का बेबी शावर सेलिब्रेट किया गया था। बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। देबीना का बेबी शावर ट्रेडिशनल स्टाइल में हुआ जिसमें वह इंडियन आउटफिट में नजर आई थीं। देबीना उस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थी।

 

About News Room lko

Check Also

महाकुंभ से पहले ‘त्रिवेणी संगम’ देखकर धन्य हुई अभिनेत्री मधुरिमा तुली

Entertainment Desk। अभिनेत्री मधुरिमा तुली (Actress Madhurima Tuli) ने हाल ही में चल रहे महाकुंभ ...