Breaking News

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

चंदौली। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जनपद चंदौली के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन गुरुवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह को सौंपा गया।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा की बलिया जनपद के नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले तीन पत्रकारों रिहा किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार निर्दोष हैं। पत्रकारों को रिहा करने के साथ-साथ उन्हें 10 लाख का मुआवजा भी दिया जाए। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा संस्कृत व अंग्रेजी का प्रश्न पत्र अखबार में छपने पर डीएम बलिया व एस पी द्वारा निर्दोष पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया गया और इसमें लीपापोती करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। रास्ट्रीय मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने कहा नकल माफियाओं एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो। तथा पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं बलिया जनपद के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराकर उन्हें निलंबित किया जाए। इस मौके पर जमील खान , जलील अंसारी, कमलेश सिंह, राम मनोहर तिवारी, पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार, अनिल कुमार सिंह, फखरे आलम, मोहम्मद हाशिम, तौसीफ खान, अमित आनंद कुशवाहा, रामेश्वर मौर्य, सेनापति कुमार मौर्य, राहुल सिंह, दिवाकर राय, सत्येंद्र यादव,अंजनी सिंह, बैरिस्टर यादव, सुजीत कुमार यादव मोहम्मद अख्तर अली, परमानंद चौधरी, अनिल गुप्ता, पवन कुमार, कमलेश नारायण सिंह, उमाशंकर मौर्य,प्रदीप कुमार,अनिल कुमार गुप्ता, अमित कुमार सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...