लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर ट्रेनों के डिब्बों में आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग की जाने वाली अलार्म चेन के दुरुपयोग (Alarm Chain Pulling) तथा अनाधिकृत रुप से रेलवे ट्रैक पार करते समय रन ओवर केसों की रोकथाम हेतु पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 13 अप्रैल से 15 दिवसीय संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अन्तर्गत जन उदघोषणा प्रणाली द्वारा सभी स्टेशनों पर यात्रियों को अलार्म चेन पुलिंग (ए0सी0पी0) के बारे मे जागरुकता संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमित रुप से सघन पेट्रोलिंग करायी जाएगी तथा अनाधिकृत रुप से एसीपी करने वालों पर रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एसीपी के दुरुपयोग को रोकने हेतु रेलगाड़ी मे उपस्थित ऑन बोर्ड कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा यात्रा करने वाले लोगों की काउन्सिलिंग की जाएगी। साथ ही मिड सेक्शन में खड़ी हुई किसी कोचिंग ट्रेन एवं स्टेशन प्लेटफार्म पर खड़ी किसी कोचिंग ट्रेन के नजदीक से गुजरने पर दूसरी ट्रेन के लोको पायलट/ सहायक लोको पायलट द्वारा बार-बार व्हिसलिंग सुनिश्चित की जाएगी , जिससे कि रेलयात्री अन्य ट्रैक से आने वाली ट्रेन के बारे में सतर्क रहें । ए0सी0पी0 की घटनाओं / लोकेशन को चिन्ह्ति कर रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती कर उसे रोकने का प्रयास किया जाएगा साथ ही ट्रैक के आस-पास अनाधिकृत Tresspassing के मार्गो को बन्द किया जाएगा। अभियान के तहत अनाधिकृत रुप से ए0सी0पी करने वाले लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी वेंडर एवं एम0एस0टी0 होल्डर यात्रियों के पकड़े जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग पालीक्लीनिक में हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन 16 अप्रैल को
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर 16 अप्रैल को ऐशबाग स्थित, पालीक्लीनिक में रेलवे कर्मचारियों व उनके आश्रित परिवारीजनों के लिए एक “हेल्थ चेक अप कैम्प” का आयोजन प्रातः 09ः00 बजे से किया जाएगा। हेल्थ चेक अप कैम्प मे नेत्र रोग विशेषज्ञ , सर्जन , शिशु रोग विशेषज्ञ , डेन्टल सर्जन तथा एक्स-रे टेक्नीशियन , ईसीजी व लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहेंगें।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी