लखनऊ। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने डा. भीमराव आम्बेडकर को शत-शत नमन करते हुए उनकी जंयती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने बधाई संदेश में कहा कि डा. आम्बेडकर का भारत के निर्माण में अहम भूमिका रही है। वह आजीवन शोषितो, वंचितों के सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है। उनकी सेवाओं को हमेशा स्मरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हम लोगो को उनके बताये गये मार्ग पर चलकर डा. भीमराव आम्बेडकर को अपनी सच्ची श्रद्धाजंलि दे सकते है।
इसी क्रम में कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल 14 अप्रैल, को जनपद मथुरा जायेंगे। मंत्री मथुरा में पूर्वाहन 10:30 बजे पीडब्लूडी विभाग में विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मंत्री जी मध्यान 12 बजे भारत रत्न डा. भीमराव आम्बेडकर जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी