Breaking News

Declines के साथ खुला बाजार

शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन Declines का रूख दिखाई पड़ा। इसके बाद कारोबार के दौरान शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शेयर बाजार के बंद होने तक बाजार में गिरावट देखने को मिली। रूपये की कमजोरी और कच्चे तेल की महंगाई ने दोपहर बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा दिया। पेट्रोल और मेटल शेयरों में जमकर गिरावट दिखाई पड़ी।

Declines, सेसेंक्स टूटा

बीएसई सेंसेक्स में 306 अंकों की गिरावट के साथ 34345 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 106.35 अंक गिरकर 10,350 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार खत्म होते समय निफ्टी-50 व एसबीआई के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे। मंगलवार को चौथी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा होने के बाद एसबीआई के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बुधवार को बैंक के शेयरों में 3.76 फीसदी की तेजी आई।

https://twitter.com/sharemarket3/status/999264408495767553

​वैश्विक बाजार में कमजोरी के संकेत

शेयर बाजार ने सुबह से ही गिरावट के साथ शुरुआत की। वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण सेंसेक्स 35 हजार के नीचे खुला। इसके साथ निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। बाजार में गिरावट के बाद सुधार की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

यह खबर भी देखें—

WWDC : कैलिफोर्निया में किया जाएगा आयोजन

About Samar Saleel

Check Also

आर्या डिजिटल ओटीटी के 50 हजार से अधिक डाउनलोड्स हुये पूरे

दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों, प्रशंसकों एवं पूरी टीम का जताया आभार Entertainment Desk। ...