Breaking News

crores scam में फंसे पूर्व पालिकाध्यक्ष मामले की सुनवाई

फिरोजाबाद। नगर पालिका में 2014 के crores scam में फंसे पालिकाध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। पूर्व में पालिकाध्यक्ष रहे राकेश दिवाकर को उनके समय के करोड़ों के घोटाले मामले के मामले में जांच हुई। जिसमें वह गैर जमानती वारंट जारी किया गया। पिछले दिनों उन्हें सरेंडर करते हुए जेल भेज दिया गया।

crores scam, जिला जज ने सुनवाई के बाद दिया फैसला

मामले में जनपद न्यायालय प्रांगण के कोर्ट नंबर चार में अपर जिला जज जय सिंह पुण्डीर ने जमानत याचिका पर सुनवाई की। मामले में सुनवाई के बाद उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया। जिससे सुनवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई के दौरान परिवार एवं समाज के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट—फरमान बबलू

संक्षिप्त खबर

डोर टू डोर चलाया गया चेकिंग अभियान

इटावा। इकदिल कस्बे में बिजली चेकिंग अभियान एसडीओ भूपेंद्र सिंह, बकेबर अवर अभियंता राजेन्द्र सिंह, बीरेंद्र सिंह तथा सभी लाइनमैन के नेतृत्व में डोर टू डोर चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में 18 कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट किया गया और 3 चोरी के कनेक्शनों को पकड़ा गया। इसके साथ 2 बिजली कनेक्शन धारकों की बकाया धन राशि की वसूली गई।

रिपोर्टर- अनीस अंसारी

यह खबर भी देखें—

N. G. Nandi ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...