Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने शहर का रेट

लगातार कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद आज 22 वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई भी बदलाव नहीं किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल  इस वक्त $102 के करीब कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने आखिरी  पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद से पिछले 22 दिनों से पेट्रॉल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली समेत चार मेट्रो शहरों का हाल

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.77
चेन्नई 110.85

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की आशंका को देखते हुए कच्चे ताल की कामत वैश्विक स्तर पर जनवरी माह से ही से बढ़ने शुरू हो गए थे. इसके बाद देखते ही देखते फरवरी माह में कच्चे तेल की कीमत $100 प्रति बैरल तक पहुंच गया।

ऐसा नहीं है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के महंगा होने की वजह से बढ़ी हुई, बल्कि इसकी एक वजह इस पर लगाने वाला टैक्स भी उतना ही जिम्मेदार है। आइए आपको बताते हैं कि पेट्रोल डीजल पर कितना वसूला जा रहा है टैक्स.

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105.41 रुपए है. इसका बेस प्राइस मात्र 56.32 रुपए है. इसके अलावा किराया के तौर पर 0.20 रुपए प्रति लीटर एड किया जाता है. इस तरह पेट्रोल की कीमत 56.52 रुपए हो जाती है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...