प्रतियोगिता के पहले दिन आज कक्षा-1 से 4 तक छात्रों की स्पर्धायें सम्पन्न हुई, जिनमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में एजडस्टेबल रेस, क्वार्डस रेस व इनलाइन रेस प्रतियोगिताओं में….
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, April 29, 2022
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के प्रांगण में शुरू हुई। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर चैम्पियनशिप का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी बाल खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन आज लखनऊ के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस चैम्पियनशिप में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, मिलेनियम स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस कालेज, एस.के.डी. एकेडमी, मांटफोर्ट स्कूल, सेंट फेडलिस कालेज, लामार्टिनियर कालेज, स्टडी हाल स्कूल, जी.डी. गोयनका स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय व सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों समेत लगभग 40 स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन आज कक्षा-1 से 4 तक छात्रों की स्पर्धायें सम्पन्न हुई, जिनमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में एजडस्टेबल रेस, क्वार्डस रेस व इनलाइन रेस प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी।
खेल स्पर्धाओं के उपरान्त विजयी बाल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आशीर्वाद दिया।