Breaking News

मनरेगा कन्वर्जन्स के अंतर्गत, मनरेगा पार्क/ओपन जिम का किया लोकार्पण

  • आंगनवाडी केंद्र पर 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार

  • गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी का वितरण किया

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Wednesday, May 04, 2022

मुरादाबाद। जल शक्ति एवं प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल स्वतन्त्र देव सिंह ने बुधवार को, जनपद मुरादाबाद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत, विकास खण्ड छजलैट के ग्राम पंचायत शाहपुर, मुबारकपुर में मनरेगा कन्वर्जन्स के अनर्तगत, मनरेगा पार्क/ओपन जिम का लोकापर्ण किया तथा मनरेगा पार्क में पीपल का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने पार्क में बच्चों को झूला झुलाया।

मनरेगा कन्वर्जन्स के अंतर्गत, मनरेगा पार्क/ओपन जिम का किया लोकार्पण

मंत्री ने ग्राम पंचायत कुचावली आंगनवाडी केन्द्र पर बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजना अंतर्गत, किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित किया। इस अवसर पर, मंत्री ने 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार तथा गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी का वितरण किया तथा स्कूल प्रांगण में पंचायत राज विभाग द्वारा निर्मित वर्ष 2020-21 में सामुदायिक शौचालय ग्राम कुचावली ग्राम पंचायत शाहपुर मुबारकपुर का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर संदीप सिंह मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग, संजीव कुमार, राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उ0प्र0, तथा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, पूर्व विधायक कांठ राजेश कुमार सिंह चुन्नू, ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहें।

About reporter

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...