Breaking News

रक्तदान कर खाकी ने लिया जान बचाने का संकल्प

फिरोजाबाद। रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा भाग लेकर रक्तदान किया गया.

इस मौके पर रिक्रूट आरक्षी, आरक्षी, महिला आरक्षी, उपनिरीक्षक, निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी रक्तदान किया गया.रक्तदान के फायदे बताते हुये शिविर में आये डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि रक्तदान करने से वजन कम करने में सहायता मिलती है एवं ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता हैं.

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि रक्तदान महादान है.रक्तदान करके हम किसी की ज़िन्दगी बचा सकते है और किसी को नया जीवन दे सकते है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई मासूम लोगों की जान बच सकता है. रक्तदान शिविर के आयोजन के अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे.

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...