- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, May 15, 2022
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने, रविवार को हुई आवश्यक बैठक में, आगामी 22 मई को लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने अपने आवास पर बुलायी प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
इसी के साथ हिन्दू महासभा ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों को पहुंचने के निर्देश के साथ सभी हिन्दूवादी संगठनों को यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया है। लगभग एक घंटे चली इस बैठक में यात्रा कार्यक्रम को अन्तिम रूप भी दे दिया गया।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को अपराह्न तीन बजे 1090 चौराहा से लोहिया पथ से होते हुए मुख्यमंत्री आवास, राजभवन के समक्ष हाते हुये अटल चौराहा, हजरतगंज, हलवासिया मार्केट, परिवर्तन चौक, स्वास्थ्य भवन, शहीद स्मारक होते हुए लक्ष्मण टीला पहुँच कर समाप्त होगी। इस मौके पर, प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि यात्रा की सफलता के प्रदेश के सभी इकाईयों को निर्देशित किया जा रहा है कि यात्रा में अधिक से अधिक लोग पहुंचें। इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने बताया कि यात्रा में हिन्दू महासभा के अलावा अन्य हिन्दूवादी संगठनों को भी शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है।
बैठक में हिन्दू महासभा के प्रमुख लोगों में प्रदीप जयसवाल व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अंकित सिंह चौहान किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष, गौरव शुक्ला युवक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शैलेंद्र श्रीवास्तव विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अनुपम मिश्रा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राम तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बृजेश शुक्ला उपाध्यक्ष,सिद्धार्थ दुबे महामंत्री, राजेश शुक्ला कोषाध्यक्ष, अश्विनी गुप्ता प्रदेश मंत्री, शिव पूजन दीक्षित, नीरज शुक्ला जिला अध्यक्ष लखनऊ, प्रकाश श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष लखनऊ आदि शामिल थे।