Breaking News

योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर किया गया माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का लोकार्पण

यात्रियों के लिए इस भीषण गर्मी में यह प्याऊ अत्यधिक लाभदायक साबित होगा। प्याऊ द्वारा यात्रियों को एल्केलाइन पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 

लखनऊ। योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर यात्रियों की सुविधार्थ 18 मई को मानव उत्थान सेवा समिति (रजि.) शाखा  प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार के सौजन्य से माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ स्थापित किया गया। मानव उत्थान सेवा समिति (रजि.) शाखा प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार के द्वारा ही माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का संचालन किया जाएगा।

योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर किया गया माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का लोकार्पण

केबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, सतपाल महाराज के कर कमलों द्वारा, बुधवार को,  माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर, विशेष अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल तथा पूर्व केबिनेट मंत्री अमृता रावत उपस्थित रहीं। इस अवसर पर, अपर रेल मण्डल प्रबंधक (इंफ्रा), निर्भय नारायण सिंह तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, सुधीर सिंह भी उपस्थित रहे।

यात्रियों के लिए इस भीषण गर्मी में यह प्याऊ अत्यधिक लाभदायक साबित होगा। प्याऊ द्वारा यात्रियों को एल्केलाइन पानी उपलब्ध कराया जाएगा। एल्केलाइन वाटर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

योग नगरी ऋषिकेश मण्डल का पहला ऐसा स्टेशन होगा जहां मानव उत्थान सेवा समिति (रजि.) शाखा श्री प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार के सहयोग से यात्रियों के लिए एल्केलाइन वाटर उपलब्ध होगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

दो साल में तीन आईपीएस अफसर BJP में हुए शामिल, दलितों को भी खास तवज्जो

लखनऊ:  चुनावी समर के दौरान यदि नौकरशाह सियासी दलों का दामन थामते हैं तो सबकी ...