Breaking News

Sugarcane farmers को मोदी सरकार की बड़ी राहत

नई दि‍ल्‍ली। Sugarcane farmers को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। पीएम मोदी ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने के लिए लगभग 8000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने शुगर सेक्टर के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने चीनी के लिए 29 रुपए प्रति किलो के न्यूनतम मूल्य के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ कैबिनेट ने चीनी के 30 लाख टन बफर स्टॉक को मंजूरी दी है। इसके अलावा चीनी मि‍लों की एथनॉल प्रोडक्‍शन की क्षमता को बढ़ाने और एथनॉल की खरीद कीमत में 6 से 7 रुपए का इजाफा करने का फैसला लि‍या गया है।

Sugarcane farmers, एथेनॉल क्षमता बढ़ने के लिए 4500 करोड़ कर्ज की मंजूरी

गन्ना किसानों को भाजपा की मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में एथनॉल क्षमता बढ़ाने के लिए 4500 करोड़ रुपए के कर्ज देने की मंजूरी दी है। इसके साथ एथेनॉल की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है। कैबिनेट ने एथेनॉल की कीमतों में 6-7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एथेनॉल अभी 40.85 रुपए प्रति लीटर है। अब चीनी मि‍लें जल्‍द से जल्‍द गन्‍ना कि‍सानों को पेमेंट कर सकेंगी।

रिपोर्ट—संदीप कुमार वर्मा

यह खबर भी देखें—

Sunanda Pushkar: मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर आरोपी

About Samar Saleel

Check Also

‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...