Breaking News

दीपक चाहर की वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरें, जया बनीं दुल्हनिया आगरा में दोनों ने लिए सात फेरे

भारतीय  गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ विवाह के बंधन में बंध गए.  बुधवार शाम 7:45 बजे घोड़ी पर जैसे ही दीपक चाहर बैठे, तो बांकेबिहारी लाल के जयकारे से होटल परिसर गुंजायमान हो उठा।

दूल्हे के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, टीम इंडिया के सदस्य और दीपक के भाई राहुल चाहर, बहन मालती के साथ खास मेहमानों ने जमकर डांस किया।दीपक ने आगरा के फाइव स्टार होटल ‘जेपी पैलेस’ में मंगेतर जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए.

दूल्हा दीपक घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर होटल पहुंचे थे. वह सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहने हुए थे. बारात जब होटल ‘जेपी पैलेस’ की ओर प्रस्थान कर रही थी तो उस दौरान दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर और बहन मालती चाहर ने जमकर डांस किया.

होटल में शाम सात बजे से मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बैंड, बाजा, बरात, ढोल-नगाड़ों की धुन पर जब बारातियों ने थिरकना शुरू किया, तो दरवाजे पर घरातियों ने भी डांस कर खुशियां मनाईं।

About News Room lko

Check Also

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने रचा इतिहास, पहली बार देखने को मिला ऐसा प्रदर्शन

India vs England: शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बने हुए अभी कुछ ही ...