Breaking News

बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने एक किराना कारोबारी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

हाल ही में जुर्म का एक ताजा मामला बिहार के सहरसा से सामने आया है। सहरसा में बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने एक किराना कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वारदात देर रात बख्तियारपुर थाना इलाके की कहीं जा रही है।

आनन-फानन में जख्मी को इलाज हेतु घरवालों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित 21 साल के युवक कारोबारी का नाम अमित कुमार जायसवाल है जो बख्तियारपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कानो टोला वार्ड नंबर-15 का निवासी बताया जाता है।

बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब कारोबारी देर रात को सैनी टोला स्थित अपनी दुकान बंदकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान बदमाशों के जरिए चलाई गई गोली कारोबारी के आंख के नजदीक जा लगी जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिसके बाद उसे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज देने हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि वारदात की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, किन्तु इस वारदात से कारोबारी के घरवाले दहशत में हैं।

About News Room lko

Check Also

Lucknow University: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के कार्यक्रमों का शुभारंभ

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative ...