लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे पर लखनऊ मंडल के गोरखपुर जं0 स्टेशन पर माह मई,2022 में बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा अथवा बिना बुक माल के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट के साथ अथवा बिना बुक माल के 10055 मामले पकड़े गये, जिनसे 57.56 लाख रुपये की वसूली की गई, जो कि पूर्वोत्तर रेलवे पर किसी स्टेशन पर किसी भी एक माह में बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा अथवा बिना बुक सामान के पकड़े मामलों से राजस्व वसूली का सर्वकालिक रिकार्ड है।
इसके अतिरिक्त गोरखपुर टिकट जांच दस्ते द्वारा गाड़ियों में टिकट जांच के फलस्वरूप माह मई,2020 में बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट पर यात्रा के 24906 मामले पकड़े गये, जिनसे रू0 1.71 करोड़ के राजस्व की वसूली की गई। इस प्रकार गोरखपुर जं0 स्टेशन पर एवं इसके आसपास ट्रेनों में टिकट जांच के फलस्वरूप लगभग 2.3 करोड़ रुपये की वसूली हुई। स्टेशन एवं गाड़ियों में टिकट जांच का अभियान निरन्तर चलता रहेगा । इसके पूर्व, मार्च,2022 में गोरखपुर जं0 स्टेशन पर इस प्रकार के पकड़े गये मामलों से 53 लाख रुपये की वसूली की गई थी।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी