फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर रोडवेज परिवहन निगम की एक बस में भीषण आग लग गयी। जानकारी मिलने पर चालक ने गाड़ी को साइड से लगाया जिससे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका मिल गया। चालक की सूझबूझ से 30 यात्रियों की जान बच गयी। बस आगरा से मैनपुरी जनपद के बेबर कस्बे में जा रही थी।
बस जैसे ही फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत ओवरब्रिज पर पहुंची तभी अचानक बस में भीषण आग लग गई।बताया जा रहा है कि डीजल टैंक में लीकेज से बस में आग लगी.इधर आग लगने से सवारियों में हड़कम्प मच गया। बस के चालक व परिचालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल बस में बैठी सवारियों को बस से नीचे उतारा।
इधर बस से आग की लपटें उठती देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ समय के लिए आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा