Breaking News

रोडवेज बस में लगी भीषण आग,चालक की सजगता से बची 30 यात्रियों की जान

फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर रोडवेज परिवहन निगम की एक बस में भीषण आग लग गयी। जानकारी मिलने पर चालक ने गाड़ी को साइड से लगाया जिससे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका मिल गया। चालक की सूझबूझ से 30 यात्रियों की जान बच गयी। बस आगरा से मैनपुरी जनपद के बेबर कस्बे में जा रही थी।

बस जैसे ही फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत ओवरब्रिज पर पहुंची तभी अचानक बस में भीषण आग लग गई।बताया जा रहा है कि डीजल टैंक में लीकेज से बस में आग लगी.इधर आग लगने से सवारियों में हड़कम्प मच गया। बस के चालक व परिचालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल बस में बैठी सवारियों को बस से नीचे उतारा।

इधर बस से आग की लपटें उठती देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ समय के लिए आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...