Breaking News

जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फावड़े से साफ किया गोबर, कहा- “शुभ कार्य में देर कैसी, अभी हटा देते हैं….!!”

चिन्ता देवी उनके पास आईं और बड़े अपनेपन से उन्हें बताया कि उनके आवास के सामने वाले मैदान में उनकी सुपुत्री का विवाह होना है। कुछ गौपालकों द्वारा उस मैदान में गोबर का ढेर लगाया गया है, “अच्छा होता कि विवाह के पूर्व वह हट जाता।”

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी आज काशी में स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने सेवा बस्ती पहुंची।

उनके साथ विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर महामंत्री द्वय जगदीश त्रिपाठी व नवीन कपूर, मन्त्री मधुप सिंह, क्षेत्रीय पार्षद दिनेश यादव, पार्षद मदन दूबे, पार्षद संदीप त्रिपाठी, संदीप रघुवंशी व अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

उन्होंने बहुत देर तक बस्ती और उसके लगायत क्षेत्रों की गलियों में घूम-घूम कर ऐसा क्षेत्र तलाशना चाहा, जहां स्वच्छता अभियान सम्पादित किया जा सके परन्तु, उन्हें प्रत्येक स्थान पर स्वच्छता दिखाई दी। उन्होंने वाराणसी नगर निगम को इसके लिए साधुवाद भी दिया।

तभी चिन्ता देवी उनके पास आईं और बड़े अपनेपन से उन्हें बताया कि उनके आवास के सामने वाले मैदान में उनकी सुपुत्री का विवाह होना है। कुछ गौपालकों द्वारा उस मैदान में गोबर का ढेर लगाया गया है, अच्छा होता कि विवाह के पूर्व वह हट जाता।

“शुभ कार्य में देर कैसी। अभी हटा देते हैं….” और फिर केंद्रीय मंत्री स्मॄति ईरानी ने फावड़ा लेकर कर दी सफ़ाई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “शुभ कार्य में देर कैसी। अभी हटा देते हैं….” और वह स्वयं फावड़ा, बेलचा लेकर चल दीं। उनका साथ दिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने। देखते ही देखते महीनों का जमा गोबर कुछ ही देर में साफ हो गया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के इस कार्य की सर्वत्र चर्चा हो रही है। सभी ने उनके काम करने के तरीके की सराहना की है।

रिपोर्ट – संजय गुप्ता

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...