Breaking News

अश्विन और विराट के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए कप्तान रोहित शर्मा

लीसेस्टरशायर के खिलाफ हम सभी ने देखा था कि रोहित शर्मा पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन दूसरे पारी में नजर नहीं आए।  साथ ही बताया कि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं और फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है।ऐसे में उनको लेकर तमाम तरह की बातें सामने आईं।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।”

इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस वजह से वह बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं गए थे। कोरोना से उबरने के लिए उनको कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

About News Room lko

Check Also

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने रचा इतिहास, पहली बार देखने को मिला ऐसा प्रदर्शन

India vs England: शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बने हुए अभी कुछ ही ...