Breaking News

आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के निरहुआ 2534 वोटों से आगे, देखें लाइव अपडेट

देश के छह राज्यों में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई.आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के निरहुआ 2534 वोटों से आगे।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां ने विधायक चुने जाने के बाद सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके कारण रिक्त हुई आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है.सपा सिर्फ 672 मत से आगे। सपा 99611 आगे, भाजपा 98939 दूसरे स्थान व बसपा 89371 के साथ तीसरे पर। सपा सिर्फ 672 मत से आगे। सपा 99611 आगे, भाजपा 98939 दूसरे स्थान व बसपा 89371 के साथ तीसरे पर।

आजमगढ़ और रामपुर में क्रमश: 48.58 प्रतिशत और रामपुर में 39.02 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछले चुनाव में पड़े मत से कम हैं. सपा 2886 मत से आगे, लेकिन भाजपा का ग्राफ बढ़ने से घटने लगा है, वोटों का अंतर।आजमगढ़ लोकसभा सीट पर एक बार फिर बाजी पलटती हुई दिख रही है.

कुछ देर पहले तक सपा के धर्मेंद्र यादव पर 7000 वोटों से अधिक की बढ़त बनाने वाले भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ अब महज 1814 वोटों से ही आगे चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के गुड्डू जमाली हैं.सपा 94364 आगे, भाजपा 91478 दूसरे स्थान व बसपा 85667 के साथ तीसरे पर।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...